REPORT BY- राजनाथ पुरी
पटना के होटल मौर्या में इवेंटजिक मीडिया के द्वारा बिहार मेडिकल सम्मिट सह आचार्य चरक चिकित्सा सम्मान सीजन 2 का आयोजन किया गया ! इस कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर विधिवत शुरुआत की गई! कार्यक्रम में उद्घाटन कर्ता के रूप में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्री समीर महासेठ समेत मुख्य अतिथि के रुप में श्री मदन मोहन झा, नेता सदन, बिहार विधान परिषद, सह सदस्य बिहार विधान परिषद एवं विधायक डॉक्टर संजीव सिंह मौजूद रहे ! कार्यक्रम के आयोजक चंदन राज ने बताया कि हमारा उद्देश है कि एक बड़ा मंच स्थापित करना जहां बिहार के अनुभवी और जिन्होंने राज्य में चिकित्सा के क्षेत्र में अच्छा काम किया है उन्हें एक कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित करना ताकि उन्हें और भी मेडिकल के क्षेत्र में सामाजिक कार्य करते रहने की प्रोत्साहन और प्रेरणा मिले ! और इसी कड़ी मे चंपारण के नरकटियागंज के दिउलिया निवासी स्वास्थ्य विभाग मे कार्यरत सुरेश मिश्रा के पुत्र राजु मिश्रा को स्वास्थ्य के क्षेत्र मे आचार्य चरक चिकित्सा सम्मान से सम्मानित किया गया सम्मान लेने के बाद राजु मिश्रा ने बताया की वो आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहते हैं और अपने चंपारण का नाम देश बिदेश मे रौशन करना चाहते हैं और उन्होंने बताया की आज बिहार मेडिकल हब बनता जा रहा है पड़ोसी राज्य समेत पड़ोसी देश के लोग यहां इलाज कराने आते हैं और साथ ही यहां के सम्मानित अच्छे डॉक्टर द्वारा काफी लोगों की मदद की जा रही है, आज उन लोगों को भी सम्मानित किया जाता है जो अपने प्रोफेशनल काम के अलावा असहाय मरीजों का निशुल्क इलाज करते है, वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता है उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने मंच को संबोधित करते हुए कहा डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है और हमें यह बताते हुए गर्व है कि बिहार के प्रतिभावान डॉक्टर आज देश में हर जगह है और बिहार राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं साथ ही बिहार में बसे प्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा लगातार अपने काम के अलावा निशुल्क इलाज और समय-समय पर लोगों को जागरूक भी करते आ रहे है है जिससे लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं!
.