लोकेशन- बस्ती।
रिपोर्ट सुरेन्द्र श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ
पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती थाने के निरीक्षण हेतु थाना दुबौलिया पहुंचे जहां पर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा स्वागत किया गया तथा थाना दुबौलिया पुलिस द्वारा महोदय को सलामी दी गयी सलामी के उपरान्त मालखाना,आरक्षी बैरक, थाना परिसर का निरिक्षण किया गया। कार्यालय निरीक्षण के दौरान अभिलेखो को सुदृढ़ रखने के निर्देश दिये गये। निर्माणाधिन आरक्षी बैरक को जल्द ही पुर्ण कराने के निर्देशित किया गया। आगामी चुनाव के दृष्टिगत व किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए थाना दुबौलिया के पुलिस कर्मोयों को दंगा नियंत्रण ड्रिल कराया गया। जिसमें पुलिस कर्मियों को शस्त्र खोलना-जोड़ना सिखलाया गया तथा महोदय द्वारा बताया गया कि किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए 15 मिनट के अन्दर तैयार होकर फोर्स मौके लिये रवाना होगी। महोदय द्वारा थाना परिसर में वृक्षारोपण किया गया । बेहतर कार्य करने वाले थाना क्षेत्र के चौकिदारों व थाने के होमगार्ड को सम्मानित किया गया। इस निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती व क्षेत्राधिकारी कलवारी मौजुद रहे।