जिला जनसंपर्क कार्यालय छिन्दवाड़ा, म.प्र.
ब्यूरो चीफ साहिल छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश
MN-8878420082
“खुशियों की दास्तां”
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की राष्ट्रीय प्रतियोगिता
में छिंदवाड़ा जिले के खिलाड़ी विद्यार्थियों ने जीते 23 मेडल
छिन्दवाड़ा/ 23 दिसंबर 2022/ छिन्दवाड़ा जिले में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा 4 एकलव्य आवासीय विद्यालयों का सिंगारदीप, हर्रई, तामिया और जुन्नारदेव में संचालन किया जा रहा है । इन विद्यालयों में विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के साथ ही उन्हें खेलकूद संबंधी प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है ताकि वे शारीरिक रूप से भी सक्षम बन सकें। खेलकूद संबंधी प्रशिक्षण के फलस्वरूप इन विद्यालयों के 44 बालक-बालिकाओं और ऑफिशियल ने विजयवाड़ा एवं गुंटूर आंध्र प्रदेश में 17 से 22 दिसंबर 2022 तक संपन्न एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुये 23 मेडल प्राप्त किये जिसमें 2 गोल्ड, 7 सिल्वर और 14 ब्रांज मेडल शामिल हैं । खिलाड़ियों के साथ सर्वश्री अनुरोध शर्मा, जितेंद्र मिश्रा, एहफाज खान, श्रीमती पूर्वी कुमरे, राजीव गौतम और श्रीमती लक्ष्मी डेहरिया आंध्र प्रदेश में संपन्न इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सम्मिलित हुये । इस उपलब्धि पर एकलव्य विद्यालय की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों और मेडल विजेताओं को कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के साथ ही जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त श्री सत्येंद्र सिंह मरकाम, सहायक संचालक शिक्षा श्री उमेश सातनकर, एकलव्य विद्यालय के प्राचार्यगण श्रीमती विद्या डेहरिया, सुश्री कला उईके, श्री मोहन सलामे और श्री आर.एन.उईके ने बधाई और शुभकामनायें दी हैं ।
क्रमांक/03/52/22