बढ़ई चाल बल्ला चाल :-
बढ़ई चाल बल्ला चाल क्षेत्र मे हो मोक्ष धाम निर्माण। पार्षद कुमारी खुशबू विजय अतुलकर
आज वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद कुमारी खुशबू विजय अतुलकर द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित मुख्य नगरपालिका अधिकारी के नाम एक पत्र लिखा गया जिसमें पार्षद ने आगामी होने वाली पी आई सी बैठक के एजेंडे में अपने वार्ड क्रमांक 9 के क्षेत्र बढ़ाई चाल बल्ला चाल और आसपास के क्षेत्र वासियों के लिए मोक्षधाम निर्माण की मांग की है पार्षद ने बताया कि इस क्षेत्र में सबसे अधिक दिक्कत का सामना उस समय करना पड़ता है जब किसी परिवार में कोई मृत्यु हो जाए बहुत ही कठिनाई का समय होता है इस क्षेत्र में दाह संस्कार करना यहां किसी प्रकार के कोई इंतजाम नहीं है पार्षद ने बताया है कि आज मैंने पी आई सी के एजेंडे में बढ़ई चाल बल्ला चाल क्षेत्र में मोक्ष धाम निर्माण करने नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित अधिकारी के नाम पत्र लिखा है जिसमें मैंने शवदाह चबूतरा सेट निर्माण पानी हेतु बोरवेल बाउंड्री वाल बिजली व्यवस्था एवं मोक्ष धाम तक पहुंचने हेतु मार्ग निर्माण के लिए लिखा है इसी के साथ बढ़ाई चाल में सतीश यादव जी के मकान के पीछे का जो कुआं कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है जिसे कुछ दिन पूर्व मालवीय परिवार द्वारा अपने पूर्वज की स्मृति में नगर पालिका अमला को दान दे दिया गया है उस कुए पर मुंडेर बनाकर लोहे की जाली लगाने के साथ-साथ उस कुए की सफाई कर दानदाता का नाम उस पर अंकित करने की मांग मेरे द्वारा पत्र लिखकर की गई है जिसमें मुझे अध्यक्ष उपाध्यक्ष महोदय द्वारा आश्वासन दिया है कि इन बिंदुओं को आगामी पी आई सी की बैठक के एजेंडे में आवश्यक रूप से जोड़ा जाएगा