नेटवर्क की समस्या से परेशान थे ग्रामीण, डीजिटल कैंप लगाकर तत्काल बनाएं कार्ड

रिपोर्टर BY- राहुल राठौर

झिरन्या 24 दिसंबर 2022
जनपद की ग्राम पंचायत मुंडिया के आमडी फालिया में शनिवार को डिजिटल कैम्प लगाया गया। कैम्प का उद्देश्य था कि ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण यहां शासन की योजना के आयुष्मान कार्ड पूरी तरह नहीं बनाए गए थे। नेटवर्क समस्या की वजह से ग्रामवासियों के आयुष्मान कार्ड न बनने से ग्रामीण परेशान थे। यहां ग्रामिणों के आयुष्मान कार्ड, संबल कार्ड, ई श्रम कार्ड, समग्र आईडी में सुधार आदि योजनाओं के लिए जन साहस संस्था की मदद से डिजिटल कैम्प लगाया गया। कैम्प में तत्काल कार्ड निकालने की सुविधा उपलब्ध कराई गई। पहले से बने आयुष्मान कार्ड निकालना तुरंत नेमिनेशन करना ताकि ग्रामीणों को परेशानी न आये। कंप्यूटर ऑपरेटर कांतिलाल पिण्डारे एवं इनेश खरते ने बताया कि कैम्प में लेपटॉप, प्रिंटर, नेमिनेशन मशीन आदि सुविधाओं के साथ कैम्प लगाया गया ळे ताकि किसी भी तरह से परेशानी न आये। फालिया के सुखलाल जमरे और अनिल खरते ने ग्रामिणों के कार्ड बनने के बाद सहयोगी जनसाथी केशव गोलकर, भरत भास्करे का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!