चखनी चर्च में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस का त्यौहार….

REPORT BY- रविश मिश्र

लोकेशन — बगहा ( बिहार )

स्लग —- चखनी चर्च में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस का त्यौहार

एंकर —– खबर बगहा से है जहां जखनी चर्च में क्रिसमस का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्रिश्चियन सहित अन्य समुदाय के लोगों ने गिरजाघर में घूम कर प्रभु यीशु के जन्म स्थल सहित अन्य जगहों का भ्रमण किया तथा भगवान यीशु से सुख शांति और समृद्धि की मांग की । चखनी चर्च के पुरोहित फादर चैंबरलिन ने बताया कि आज ही के दिन प्रभु यीशु का जन्म गौशाला में हुआ था । जिसको क्रिश्चियन समुदाय के लोग बड़े धूमधाम से मनाते हैं । इस अवसर पर लोग नए कपड़े पहनते हैं । और एक दूसरे को केक खिलाते हैं । जैसे हम सब अपने घरों में बर्थडे मनाते हैं । उसी प्रकार भगवान यीशु का बर्थडे 25 दिसंबर को मनाया जाता है । उन्होंने बताया पूरे विश्व के लिए पिता ईश्वर ने जिन्होंने संपूर्ण विश्व का सृजन किया है । वह संपूर्ण मनुष्य जाति के कल्याण के लिए आज ही के दिन मनुष्य के रूप में पृथ्वी पर आते हैं । इस दिन हम सभी खुशियां मनाते हैं । वह शांति का राजा है । चारों तरफ शांति हों, इस समय पुरा विश्व शांति के लिए लालायित हैं । यह बालक यीशु सभी के दिलों में वही शांति, भाईचारा व समझदारी भर दें । ताकि पुरे ब्रह्मांड में शांति कायम करें । क्रिसमस मनाने का मुख्य उद्देश्य है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!