REPORT BY – जितेश चौहान
वी विश यू अ मेरी क्रिसमस।
पाली,शहर के सब्जीमंडी स्थित एरोनफ्लाई ग्रुप द्वारा शनिवार शाम को क्रिसमस-डे मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एरोनफ्लाई ग्रुप सीईओ भावेश सोनी व डायरेक्टर हार्दिक सोनी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को शुरू किया व सभी स्टॉफ को क्रिसमस की बधाई दी।
जिसमें एरोनफ्लाई ग्रुप स्टॉफ ने सांता क्लोज का वेश धारण किया व उपहार बांटे व जिंगल बेल – जिंगल बेल, विश यू अ मेरी क्रिसमस जैसे गीतों पर नृत्य भी पेश किया।
कार्यक्रम में एरोनफ्लाई ग्रुप के कई स्टॉफ मौजूद रहे।
पाली से संवादाता जितेश चौहान