डिवीजन हेड अनिल कुमार बित्थरिया आगरा
गोली मारकर युवक की हत्या के मामले में अब आया मोड़, अब लव (ट्राएंगल) पति पत्नी और वो पर अटकी जांच।
आगरा की तहसील खेरागढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में अब लव ट्राएंगल का नया मोड़ सामने आया है. पुलिस लगातार जांच जुटी ।
पुलिस को मिले अहम सुराग।खेरागढ़ के नगला उदेय के झम्मन 20वर्ष की गोली मारकर युवक की हत्या के मामले में नया मोड़, अब लव ट्राएंगल पर अटकी जांच।शुक्रवार को रात में बुरहरा के जंगल मे उक्त युवक की गोली मार कर हुई थी हत्या
पुलिस लगातार जांच करने में जुटी हुई है। डीजीपी सत्यजीत गुप्ता एसीपी महेश कुमार के द्वारा बनाई गई चार टीम जुटी है जांच में जल्द होगा खुलासा कहना है पुलिस का हम खुलासे की बहुत नजदीक पहुंच चुके है