सर्दी के सीजन का सबसे घना कोहरा छाया आज,सुलगे अलाव

बयाना। सर्दी के इस सीजन का आज सर्वाधिक कोहरा छाया रहा जिससे वातावरण में चारों ओर घनी धुंध बनी रही थी। बीती रात्रि 8 बजे बाद शुरू हुआ घने कोहरे का दौर आाज सुबह 10 बजे बाद भी बना रहा घने कोहरे व धुंध का असर रेल व सडक यातायात पर भी पडा। मौसम में सर्दी व शीतलहर का असर बढ जाने से सुबह देर तक बच्चे व अन्य लोग भी बिस्तरों से बाहर नही निकले ठिठुरन भरी सर्दी में अब लोग सर्दी से बचने के लिए अलावों का भी सहारा लेने लगे है। आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सैल्सियस व अधिकतक तापमान 20 डिग्री सैल्सियस बताया गया। बढती सर्दी व कोहरे को देख अब सरसों उत्पादक किसानों को पाला पडने की चिंता सताने लगी है। उनका कहना है कि अगर पाला पडा तो सरसों की फसल चौपट हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!