बयाना। भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कृषि के लिए दिन के समय व पर्याप्त विधुत आपूर्ती किए जाने की मांग करते हुए विधुत निगम कार्यालय के समक्ष नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इन कार्यकर्ताओं ने संघ के अध्यक्ष सुबुद्धिसिंह सूबेदार के नेतृत्व में अधिशाषी अधिकारी विवेक शर्मा को ज्ञापन सौंपकर बयाना के गांव धाधरैन के फीडर से रसेरी फीडर को भी धाधरैन की भांति विधुत सप्लाई देने की मांग करते हुए आंदोलन की भी चेतावनी दी है।