Riport By-इदरीश विरानी
दामजीपुरा/शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में प्रभारी प्राचार्य डॉ बबीता राय के संरक्षण में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के संयोजक सहायक प्राध्यापक श्री शंकर Satankar द्वारा वीर बाल दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गयाl इस संगोष्ठी में मुख्य मुख्य वक्ता के रूप में विवेकानंद महाविद्यालय बैतूल से सहायक प्राध्यापक श्री प्रमोद पवार सर द्वारा व्याख्यान दिया गया lश्री पवार सर द्वारा सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह और उनके पुत्रों के विषय में जानकारी दी गईl महाविद्यालय के सहायक अध्यापक श्री लेख राम Darsima द्वारा व्याख्यान दियाl कार्यक्रम के आयोजक द्वारा गुरु गोविंद सिंह एवं सिखों के 10 गुरु के विषय में जानकारी दी गई l कार्यक्रम के अंत में सहायक प्राध्यापक श्री जीएल प्रजापति द्वारा मुख्य अतिथि एवं छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया गया l इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहाl बीए बीएससी के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहेl