REPORT BY – साहिल
नगर चाँद बाजार चौक में लगने वाली साप्ताहिक बाजार को अन्यत्र स्थान पर विस्थापित करने के उद्देश्य से नगर के स्थानीय व्यापारीगणो ने आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी चाँद के नाम आज सामुहिक ज्ञापन प्रस्तुत किया । व्यापारीगणो का कहना है कि सोमवार साप्ताहिक बाजार नगर के बाजार चौक में लगने से यातायात प्रभावित होता है जिसके चलते छोटी बड़ी गाड़ियों के निकलने में खासी परेशानी होती है । भविष्य में कोई अप्रिय घटना घटित न हो इसलिए अभी से व्यवस्था बनाना ठीक है । थाने के पास पर्याप्त स्थान है यहां पहले भी शुक्रवारी साप्ताहिक बाजार लगती थी बाजार को इस स्थान पर विस्थापित किया जाए
बाजार चौक चौराहे पर लगती है बाजार- वर्तमान में साप्ताहिक बाजार चौराहे पर लगती है जो की नगर का मुख्य स्थान होने के साथ साथ 4 रास्तो को जोड़ने का काम करता है इन चारो रास्तो पर स्कूल है बाजार की भीड़भाड़ के कारण स्कूल वेन को निकालने में परेशानी होती है । मुड़ियाखेड़ा मार्ग में मंडी होने से बड़े वहां ट्रक,ट्रैक्टर के कारण दुघर्टना की संभावना बनी रहती है । यात्री बसों को निकलने में दिक्कत होती है व्यापारी गणो के साथ साथ यह आम नागरिकों की भी समस्या है ।
सोमवर को साप्ताहिक बाजार के चलते ट्रैफिक में एम्बुलेंस को रास्ता न मिल पाने के कारण एम्बुलेंस 1 घंटे फसी रही काफी मसक्कत के बाद एम्बुलेंस को निकला गया ।
छिंदवाड़ा कलेक्टर ने भी यातायात को व्यवस्थित बनाने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए है जिसमे साफ साफ कहा गया है कि साप्ताहिक बाजार को ऐसे स्थान पर विस्थापित किया जाए जहां बाजार के कारण यातायात प्रभावित न हो और आवागवन सुव्यवस्थित संचालित हो सके ।