बैतूल ब्यूरो चीफ :- शेख मोईनुद्दीन
15 वर्षीय बालक ने की आत्महत्या
⚫ बैतूल जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के कछार गांव में एक 15 वर्षीय के एक बालक ने सिर्फ इस बात को लेकर जहर खा आत्महत्या कर ली , की उसकी माँ ने उसे बार-बार स्कूल जाने बोलती थी । आज सुबह उपचार के दौरान बालक की मौत हो गई । पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया ।
स्कूल जाने को कहा माँ ने बोला तो बेटे ने खा लिया ज़ेहर की आत्महत्या
⚫ अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के मुताबिक जिला बैतूल के शाहपुर थाने क्षेत्र के कछार गांव में सुरेंद्र पिता बबलू पांसे उम्र 15 वर्षीय ने शनिवार रात्रि जहरीला पदार्थ खा लिया था । इस दौरान सुरेंद्र के पिता बबलू और माता बाना बाई खेत पर जागल करने कार्य में व्यस्त थे । सुबह जब वापस आए तो उनकी बेटी ने बताया कि सुरेंद्र रात से ही उल्टी कर रहा है । परिजनों ने उसे तत्काल शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए । चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था । जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मंगलवार सुबह उसने दम तोड़ दिया । पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है । मृतक की माता बाना बाई ने पुलिस को दिए बयान में कहा की सुरेंद्र स्कूल नहीं जाता था और उसको बार-बार स्कूल जाने के लिए बोलने पर उसने गुस्से में जहरीला पदार्थ खा लिया ।
बैतूल ब्यूरो चीफ :- शेख मोईनुद्दीन