डिंगवाही के विद्युत कर्मचारियों ने कार्य का किया बहिष्कार

Riport By-शिवविलाश शर्मा

बाँदा जनपद के टीएसएस डिंगवाही के कार्यरत कर्मचारियों को ठेकेदार द्वारा कई महीने से वेतन नही दिया गया है और न ही पीएफ फंड। जिसको लेकर आज कर्मचारियों ने कार्य का बहिस्कार किया है। साथ ही समय से वेतन न मिलने पर अनशन की चेतावनी दी है।
बताते चले पूरा मामला बांदा जनपद के डिंगवाही स्टेशन के TSS डिंगवाही कार्यालय का है। जहां विद्युत कर्मचारियों द्वारा कार्य बहिष्कार किया गया है।

कर्मचारियों को पिछले 18 माह से पीएफ एवं पिछले 4 माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया, जिसकी वजह से सभी कर्मचारी भुखमरी के कगार में पहुच गए है। कई बार रेलवे के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नही की जा रही है।
आपको बता दे कि कार्यरत निजी कर्मचारी का वेतन मात्र 12000/-रूपये प्रतिमाह टेक्नीशियन को और
8000/- रूपये हेल्पर को दिया जा रहा है। इसी वेतन से ही पी०एफ० काटा जा रहा
है। जो कि अभी तक जमा नहीं किया है न ही पी0एफ0 नम्बर दिया गया है।
वेतन मांगने पर नौकरी से हटाने की धमकी दी जा रही है।
वही कर्मचारियों ने चेताया कि समय से भुगतान नहीं हुआ तो हम अनशन करेंगे और उच्च अधिकारियों की शरण लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!