R9 भारत न्यूज़
संभाग ऐड अजीम अंसारी
सूरजपुर सरगुजा कोरिया एमसीबी छत्तीसगढ़
प्रतापपुर उप वन मंडल अधिकारी की संयुक्त बैठक…
प्रतापपुर वन परीक्षेत्र अधिकारी विनय कुमार टंडन ने हाथी परीक्षेत्र में लगातार सराहनीय कार्य करते रहे हैं साथ ही हाथियों का सुरक्षा कि कई उपाय किए हैं ताकि ग्रामीणों को हाथियों से नुकसान ना हो एवं हाथियों हुआ वन्य प्राणी को ग्रामीणों से किसी प्रकार का कोई नुकसान ना पहुंचा सके कई सराहनीय कार्य करते हुए खबरों की सुर्खियों में बने रहे हैं।
0==प्रतापपुर उप वन मंडल अधिकारी आशुतोष भगत एवं वन परीक्षेत्र अधिकारी विनय कुमार टंडन के द्वारा वन विभाग एवं विद्युत विभाग के कर्मचारियों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया एवं बैठक में वन विभाग एवं विद्युत विभाग के कर्मचारियों की संयुक्त रूप से गस्ती करने का आदेशित किया अवैध बुकिंग का जांच करते हुए झूलते तारों की सूचना एवं तत्काल कार्यवाही करने का निर्देशित किया साथ ही हाथियों के लोकेशन एवं आगे बढ़ने के संभावित स्थलों की जानकारी व्हाट्सएप के माध्यम से साझा करने हेतु निर्देशित किया गया यह प्रतापपुर उप वन मंडल अधिकारी एवं वन परीक्षेत्र अधिकारी के सराहनीय पहल है
R9 भारत न्यूज़
संभाग हेड अजीम अंसारी
सूरजपुर सरगुजा कोरिया एमसीबी सरगुजा छत्तीसगढ़