रिपोर्टर BY- महेंद्र अग्रवाल R9 भारत
रायगढ़!रायगढ़ पूर्वांचल में चल रही शहीद कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 महापल्ली का समापन समारोह 30 दिसंबर 2022 को मुख्य अतिथि श्री शंकर लाल अग्रवाल जी, पूर्व शिक्षक श्री टंकधर् प्रधान, श्री सरोज गुप्ता, श्री अशोक निषाद BDC महापाली, सरपंच श्री चौहान, श्री प्रदीप सा सरपंच सकरबोगा श्री टिका राम प्रधान एव्ं भारतीयसेना के पूर्वसैनिक रवि प्रकाश गुप्ता, पूर्व सैनिक रमेश सिन्हा, पूर्व सैनिक संजय पंडा, पूर्वसैनिक दिनेश गुप्ता और पूर्वसैनिक सुशील पटेल के अतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में भूतभूतपूर्व सैनिकों को मुख्य अतिथि द्वारा श्रीफल,शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। शहीद कप की विजेता KCC कोयलंगा और खैरा की टीम उपविजेता रही। जिसमे विजेता को 22000 रुपये व शहीद कप और उपविजेता को 11000 रुपये व कप से सम्मानित किया गया।