बलिया न्यूज़
रिपोर्टर BY – प्रभुनाथ सिंह
कर सम्बंधित धाराओं में न्यायालय चालान भेज दिया। घटना के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष मदन पटेल ने बताया कि अपराध व अपराधियों के धर पकड़ के लिये क्षेत्र में मामूर थे। इसी बीच सूचना मिली कि एक व्यक्ति रामपुर कोड़हरा गांव से कोड़हरा ढाले के तरफ आ रहा है। सूचना पर उप निरीक्षक अखिलेश यादव अपने हमराहियों के साथ ढाले के समीप संदिग्धों की चेकिंग करने लगे। इसी बीच उक्त युवक को रोककर तलाशी ली गयी तो उसके पास से कट्टा कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गये युवक ने अपना नाम नवल कुमार यादव पुत्र स्व0 कमला यादव निवासी धनीराम का टोला थाना कृष्णागढ़ भोजपुर बिहार का होना बताया।