सम्मान समारोह में जिले के अनेकों पत्रकार हुए सम्मानित….

—- भाटपाररानी देवरिया सलेमपुर तहसील सभागार में पत्रकार एकता समन्वय समिति के बैनर तले सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमें जिले के सभी तहसीलों के पदाधिकारी और सदस्यगण को सम्मानित किया गया । सभा को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वामित्र ने कहा कि मैं पत्रकारों के उत्पीड़न को कतई बर्दाश्त नहीं कर सकता हूं अगर कोई भी मेरे पत्रकार के साथ उत्पीड़न का कार्य करेगा तो हम उसकी सुरक्षा में और उस को न्याय दिलाने के लिए सबसे आगे खड़े रहेंगे ।वही सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व देवरिया जिले के जिलाध्यक्ष कमल पटेल ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है पत्रकार गड़ी हुई समाचारों को निकालकर समाज के सामने परोसने का कार्य करता है अगर पत्रकारों के साथ किसी के द्वारा चाहे वह प्रशासन हो बाहुबली हो या मठाधीश हो अगर वह पत्रकार साथी का उत्पीड़न करता है तो हम अपने पत्रकार साथी को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और अपने पत्रकार साथी को न्याय दिलाएंगे । वही इस कार्यक्रम के सभाअध्यक्ष अरुण कुमार पांडे ने भी सभा को संबोधित करते हुए पत्रकारों के बारे में अनेको अच्छी अच्छी बातों को बताया कि हमें पत्रकारिता कैसे करना हैं एक पत्रकार का क्या दायित्व होता है उसका कैसे निर्वहन किया जाता है सारी बातों को बताते हुए उन्होंने पत्रकार एकता पर पूरा जोर दिया कि सभी पत्रकार एक हो कोई भी हमारे पत्रकार साथी का उत्पीड़न न करने पाए । तत्पश्चात सभा के अंत में सभी पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर अंगवस्त्रम तथा प्रतीक चिन्ह देते हुए उन्हें सम्मानित किया गया तथा संगठन के सभी सदस्यों को भी फूल माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया । उक्त अवसर पर भोला यादव मनोज यादव हरिशंकर गुप्ता राकेश मद्धेशिया चंदन वर्मा लक्ष्मण वर्मा रुस्तम अधीन अख्तर अली योगेंद्र पाण्डेय शिव कुमार यादव गोपेश प्रसाद तनवीर आलम आशीष बरनवाल अफजल अंसारी मनोज चौहान रमन तिवारी सुमेंश वर्मा विनय गुप्ता राणा प्रताप सिंह रामप्रताप पांडे अशोक सिंह तारकेश्वर विश्वकर्मा डॉ वेदप्रकाश सुधीर मिश्रा रुदल गौड़ खुशबू यादव अमन सिंह आजम लारी आदि लगभग सैकड़ों पत्रकार इस कार्यक्रम में उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!