रिपोर्टर by – वीरेंद्र सविता , बसई नवाब
मैं दिखा बंदूक का खौफ लोग इधर-उधर भागे
बसई नवाब में एक लड़के का दिमागी संतुलन खराब होने से घर से उठाई बंदूक लाइसेंसी और बाजार की तरफ लेकर दौड़ने लगा उसने बताया जा रहा है कि बाजार में अफरा-तफरी का माहौल दिखा एक या दो राउंड फायरिंग भी की उसके खौफ से बाजार में जाम का माहौल हो गया लोगों की काफी भीड़ इकट्ठी हो गई गनीमत यह रही कि पुलिस की मुस्तैदी से उसे पकड़ लिया गया कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था
बसई नवाब