कांग्रेस भवन रायगढ़ में अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल जी की पुण्यतिथि पर अर्पित किए गए श्रद्धा सुमन*…

रिपोर्टर by- महेंद्र अग्रवाल R9 भारत

कांग्रेस भवन रायगढ़ में अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल जी की पुण्यतिथि पर अर्पित किए गए श्रद्धा सुमन*

रायगढ़ 31दिसंबर
जिला कांग्रेस भवन रायगढ़ में अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय पंडित रविशंकर शुक्ल जी की पुण्यतिथि मनाई गई उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने पंडित रविशंकर शुक्ल जी के स्मृति चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तत्पश्चात उपस्थित कांग्रेस जनों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया । पंडित रविशंकर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हर अनिल शुक्ला ने बताया कि पंडित रविशंकर शुक्ल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रसिद्ध नेता और एक स्वतंत्रता सेनानी थे। वे 1 नवंबर 1956 को अस्तित्व में आए नए राज्य मध्य प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री नियुक्त हुए थे। पंडित रविशंकर शुक्ल को नए ‘मध्य प्रदेश के पुरोधा’ के रूप में याद किया जाता है। उन्होने राष्ट्रीय आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी स्वदेशी खादी, राष्ट्रीय शिक्षा को बढ़ावा दिया था और असहयोग सविनय अवज्ञा तथा भारत छोड़ो आंदोलन में शीर्षशत्तर भूमिकाएं निभाई। हम उनके कार्यो को कभी नहीं भुला पाएंगे।
आज इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल शुक्ला अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी, दीपक पांडेय पूर्व अध्यक्ष शहर कांग्रेस, शाखा यादव महामन्त्री शहर कांग्रेस, रानी चौहान अध्यक्ष महिला कांग्रेस, नगर कांग्रेस अध्यक्ष द्वय विकास ठेठवार व मदन महन्त , विकास शर्मा,उपेंद्र सिंह, नारायण घोरे, शेख ताजीम,संतोष कुमार चौहान,संजय चौहान,सैय्यद इम्तियाज,शकील अहमद,गौरांग अधिकारी, रिंकी पांडेय, पद्मा चौहान, श्यामा, विमला यादव, वीनू बेगम, केवरा बाई यादव सहित अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!