REPORT BY – भरत शर्मा
पांकी।पलामू।पलामू जिले अंतर्गत पांकी थाना के नये थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद यादव को विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ता व सामाजिक व्यक्तियों ने गुलदस्ता देकर उनके आगमन पर बृहद तरीके से स्वागत प्रदर्शित किया जो स्मरणीय तुल्य है। मौके पर उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सम्पूर्ण सहयोग और उचित एकता की बात की जिसमे सार्थक सहमति नए थाना प्रभारी का रहा। स्वागत कार्यक्रम में सम्मिलित लोग इस प्रकार से थे जिनका नाम निम्न तरीके से वर्णित है।बिपिन सिंह, एजाज अहमद खान, शंकर गुप्ता सुकेश यादव, अनुज सिंह, नरेंद्र सिंह ,पप्पू यादव तथा अन्य भी मौके अंतर्गत मौजूद रहें।