REPORT BY – भरत शर्मा
पांकी।पलामू।पलामू जिले अंतर्गत दिनांक 31/12/22 पिपराटाड़ थाना के पूर्व प्रभारी राहुल कुमार गुप्ता के बिदाई समारोह में असंख्य स्थानीय लोग हुए सामिल।मौके पर उपस्थित पूर्व प्रभारी पांकी अमित सोनी व पिपराटाड़ वर्तमान प्रभारी हीरालाल साह ने संदेश देते हुए बताया की हर व्यक्ति या प्रभारी का कार्य ही उसकी वास्तविक पहचान होती है।जो आम लोगों को क्षेत्र में अधिक प्रभावित करती है। आज जो समारोह में सामिल हुए उनकी उपस्थिति सराहनीय है जो प्यार और स्नेह का रूपांतरित रूप है।