REPORT BY – असरफ आलम केसरिया (पूर्वी चंपारण)
केसरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड प्रमुख आलीया प्रवीण की अध्यक्षता में हुई। बैठक में क्षेत्र में खाद की समस्या, प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी विद्यालयों शिक्षकों की अनूपस्थिति,व विद्यालय में शिक्षकों की मनमानी, मनरेगा योजना में गड़बड़ी की शिकायत, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत जल नल का अहम मुद्दा, समेत बिन्दूवार विषयों पर सदन में आवाज बुलंद की गई।इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्र के एमएलसी महेश्वर सिंह ने संबंधित अधिकारियों से सदन में पूछताछ की और सभी कार्यो पर संबंधित अधिकारियों को ठीक से काम करने की बात कही।वहीं बैठक में प्रखंड व पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों व कर्मियों की कमी पर सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आगामी बैठक में सभी संबंधित प्रखंड व पंचायत के पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य रखने की बात कही। बैठक का संचालन बीडीओ ने की। मौके पर बीईओ बिन्दा महतो,उपप्रमुख, मुखिया संघ अध्यक्ष अजय यादव, मुखिया दिलीप यादव, चन्द्रशेखर सिंह,ई० भोला पासवान, मनोज यादव,पंसस डा0 बिके राय,दूष्यंत कुमार राजू,फिरोज अंसारी, नितेश चंद्रवंशी,कुमोद कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो0 ईशाक आजाद, सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।