रिपोर्टर BY – प्रभुनाथ सिंह
बलिया न्यूज़
ब्रह्माकुमारी बहनों ने गंगा किनारे अनेक भाई बहनों के साथ राजयोग मेडिटेशन कर मनाया नया साल
बलिया – कड़ाके की ठंडी व कुहासे के बीच प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा बैरिया की ब्रह्माकुमारी प्रमुख राजयोगिनी पुष्पा दीदी व समता दीदी ने दर्जनों बी के भाई बहनों व कई गणमान्यजन के साथ रविवार को रामगढ़ के हुकुम छपरा गंगा घाट से नाओ द्वारा गंगापार करके आद्यात्मिक राजयोग मेडिटेशन सिखाया । और कहा कि जिस तरह पुराना साल बीत गया ,और नया साल आ गया हमे भी पुराने गीले शिकवे भुलकर हर किसी से एक साथ नया अध्यमिक जीवन पूरे संकल्प के साथ जीना है । परिवारिक सुख शांति के लिए पूरी निष्ठा के साथ अपने दैनिक कार्यो को करते हुए अपना पूरा जीवन राजयोग के माध्यम से संकल्पित होकर सफलता के शिखर पर पहुचना है । और धैयरता सहनशिलता के साथ प्रेम पूर्वक पूरे समाज की सेवा भी करना है । कार्यक्रम में
राजयोगी अजय भाई जी के साथ कई बी के बहनों ने नया साल की बधाई दिया । साथ ही अनिल सिंह पत्रकार ने नए वर्ष की बधाई देते हुए आध्यात्मिक गीत से सबको आनन्दित किया । राजयोगिनी समता दीदी ने सभी को परमपिता परमात्मा शिव बाबा की मुरली सुनाया और राजयोगिनी पुष्पा दीदी को नए साल के अवसर पर स्वागत गीत के साथ गुलाब के फूल और स्वयं के हाथों से बनाया ग्रीटिंग कार्ड भेट दिया । इस दौरान पत्रकार नित्यानंद सिह , अर्जुन साह , अमरनाथ गुप्ता, कृषणा केसरी , बी के श्रीराम भाई , रामजी भाई ,बिपिन भाई ,राजू भाई , सरोज भाई ,स्याम सुंदर भाई आदि दर्जनों भाई बहन के साथ रेवती व कई क्षेत्रों के बी के भाई बहन मौजूद रहे । सभी बी के भाई बहनों ने बड़े ही उत्साह के साथ नया वर्ष का आगाज किया । इस मौके पर रामगढ़ चौकी प्रभारी एसआई मिथलेश तिवारी पूरे दल बल के साथ गंगा घाट पर लोगों की सुरक्षा में लगे रहे ।