बोकारो जिला!
REPORT BY – मो. इस्तियाक अहमद
बोकारो जिला बेरमो अनुमंडल अंतर्गत कथारा मै बाइक सवार युवक गिर कर हुआ गंभीर रूप से घायल।
बेहतर इलाज के लिए भेजा गया केएम मेमोरियल अस्पताल चास।
बेरमो / बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत कथारा – गोमिया मुख्य मार्ग पर कथारा गायत्री मंदिर के समीप एक तेज रफ्तार बाइक सवार 35 वर्षिय नावाडीह निवासी राजू महतो स्वंय अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में राहगीरों द्वारा उसे सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज डाॅ बी के झा द्वारा किया गया मगर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे चास स्थित केएम मेमोरियल अस्पताल भेज दिया गया। डाॅ झा ने बताया कि उसके सर पर गंभीर चोट आई है जबकि सड़क पर गिरने के कारण शरीर के विभिन्न हिस्से भी चोटिल हुए हैं। उक्त व्यक्ति के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वह पेशे से ट्रक चालक बताया जाता है जो बीटीपीएस के किसी ट्रक को चलाता था। जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह युवक काफी तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था और गायत्री मंदिर के समीप एकाएक वह अनियंत्रित हो गया और सड़क पर जोर के आवाज के साथ गिर गया और दुर तक सड़क पर घिसटाता चला गया। सौभाग्य से उस समय उक्त मुख्य मार्ग पर वाहनों का आवागमन कम था नही तो यह घटना और भी भयावह हो सकती थी।
फोटो कैप्शन –