शौर्य दिवस हम बहुजनों का वो इतिहास है जिसे जानना हम सभी कों बहुत जरुरी है!

बोकारो जिला!

REPORT BY – मो. इस्तियाक अहमद


बताते चले की जो कौंम अपना इतिहास नहीं जानती वो कभी इतिहास नहीं बना सकती, ऐ बातें बाबा साहब भीम राव अंम्बेदकर जी ने कहा था = भीम आर्मी

————————————————-

महाराष्ट्र के भीमाकोरेगांव नदी भिमा नदी किनारे 01 जनवरी सन 1818 हड्डीयों कों कपकपा देने वाली वो कड़ाके की ठण्ड मे भूखे प्यासे संख्या मे मात्र 500 महार सैनिकों ने 28000 पेसवाई सैनिकों कों गाजर मूली की तरह काट डाला और बेरहम और अमानवीय पेसवाई मार्शल लॉ कों ख़तम कर दिया।
205 वा शौर्यदिवस एंव खरसांवां गोलीकांड मे शहीद हुवे लोगों के याद मे भीम आर्मी (भारत एकता मिशन ) बोकारो जिला कमिटी और चंद्रपुरा प्रखंड कमिटी के द्वारा दुगदा गोलाई अम्बेडकर विचार मंच क्लब मे अपने पूर्वजो के याद मे
एक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता भीम आर्मी बोकारो जिला अध्यक्ष गोवर्धन रविदास जी ने किये तथा सभा का संचालन अंम्बेदकर विचार मंच के संयोजक विश्वनाथ दयाल राम ने किया।मुख्य अतिथि झारखण्ड प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रभुनाथ बौद्ध, मुख्य वक्ता मुकेश रंजन , विशिष्ठ अतिथि दलित शोषित मुक्ती मंच के बोकारो जिला अध्यक्ष मनोज पासवान,और प्रेम पासवान,जी ने शहिद सुरविरों को नमन कर श्रद्धजलि देकर बाबा साहब के चित्र और प्रतिमा पर फुल माला चढाकर कार्यक्रम की शुरूआत किया गया। सभा मे मुख्य रूप से।जिला उपाध्यक्ष धरम घासी,जिला मिडिया प्रभारी मनोज दास,चन्द्रपुरा प्रखण्ड प्रभारी शशी कुमार,मनसुख कालिंद, फुसरो नगर सचिव
बिट्टू कुमार घासी, प्रेम शंकर पासवान, मुकेश कुमार राजन, मनोज कुमार पासवान, संतोष कुमार राम, मनोज कुमार दास, छोटन दास, जीतेन्द्र राम, शशि कुमार दास, रोहित दास, विजय कुमार पासवान आदि साथी रहें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!