देश के गृह मंत्री अमित का चाईबासा आगमन के कार्यक्रम को सफल करने के लिए, भाजपा ने बनाई रणनीति
सोमवार को नोआमुंडी कल्याण मंडप में भारतीय जनता पार्टी ने विशेष बैठक का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता नोवामुंडी मंडल अध्यक्ष चंद्र मोहन गोप ने की जिसमें आगामी 07/01/2023 को देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय श्री अमित शाह का पश्चिमी सिंहभूम में आगमन को लेकर चर्चा की गई। माननीय गृह मंत्री सात जनवरी को चाईबासा टाटा कॉलेज में में आने वालें है जिसके लिए भाजपा पूरे जोर शोर के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट गई है। कार्यक्रम में प्रभारी पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद पाठक,पूर्व जिला अध्यक्ष विपिन पूर्ति, जगन्नाथपुर संगठन प्रभारी अशोक पान, नोआमुंडी संगठन प्रभारी धीरज सिंह, बाबूलाल मांझी, शारदा गोप, मांगीलाल केराई, अनिल दास,गौतम लोहार,बेबी मैत्रा,उषा सिंकू,रानी तिरिया,किशोर लागुरी नरेंद्र नायक,रमेश सोलंकी,चेतन गोप, रानी करूवा,भानु गोप, बसंती बेहरा, सुबीर पान,रामचंद्र दास,लिना तेलांगना,इत्यादि मुख्य रूप से शामिल हुए।