नए साल के आरंभ में फिर से लुढका पारा, सर्दी व कोहरे से जनजीवन हुआ अस्तव्यस्त, कडाके की सर्दी का बढा असर
बयाना। नए साल के आरंभ में आज फिर तापमान का पारा लुढका तो सर्दी का असर और ज्यादा बढ गया वहीं कस्बे और गांव ऐसे नजर आने लगे जैसे कोहरे की चादर ने उन्हें ढक दिया हो। आज तापमान का पारा फिर से लुढकने पर कप कपा देने वाली सर्दी का असर बढता हुआ देखा गया। वहीं शीतलहर के थपेडों ने सभी लोगों को ठिठुरने या फिर घरों से बाहर नही निकलने पर मजबूर कर दिया था। सुबह से वातावरण में चारों ओर घना कोहरा व धुंध बादल भी छाए रहे। आज तापमान का न्यूनतम पारा 5 डिग्री व अधिकतम 20 डिग्री सैल्सियस पर पहुंच गया था। घने कोहरे व धुंध का असर रेल व सडक यातायात पर भी पडा। ठिठुरन भरी सर्दी में अब लोग सर्दी से बचने के लिए अलावों का भी सहारा लेने लगे है।