सांसद रंजीता कोली से मिले व्यापारी, केंद्रीय हॉस्पिटल खुलवाने और सोगरिया एक्सप्रेस ट्रेन का बयाना जंक्शन पर ठहराव की मांग रखी।
बयाना। कोटा रेल मंडल के रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य और बयाना व्यापार महासंघ के संरक्षक पवन गोयल के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को सांसद रंजीता कोली से उनके आवास पर मुलाकात की। व्यापारियों ने सांसद से कोटा-हजरत निजामुद्दीन सोगरिया एक्सप्रेस ट्रेन का बयाना जंक्शन पर ठहराव कराए जाने, केंद्र सरकार द्वारा संचालित ईएसआईसी हॉस्पिटल खुलवाने और रेलवे का रैक पॉइंट शुरू कराए जाने की मांग रखी। व्यापारियों ने सांसद को बताया कि सोगरिया ट्रेन का बयाना स्टेशन पर ठहराव होने से व्यापारियों और आम रेलयात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। वहीं केंद्रीय हॉस्पिटल खुलने से चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार होगा। जिससे लोगों को राहत मिलेगी। इस पर सांसद ने इस संबंध में जल्द ही रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर ट्रेन ठहराव और हॉस्पिटल की मांग को पूरी कराने का भरोसा दिलाया। सांसद ने बताया कि रैक पॉइंट शुरू करने के लिए रेल प्रशासन ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस दौरान रेडीमेड संघ के सुभाष गुप्ता, किराना संघ के गणेश गर्ग, अनिल गर्ग आदि मौजूद रहे।