कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दीवानी न्यायालय, बलिया।

REPOTER BY – बलिया प्रभुनाथ सिंह


उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया श्री जितेन्द्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, नरेन्द्र पाल राणा के संचालन में आज दिनांक 03/01/2023 को माननीय महोदय के विश्राम कक्ष में समस्त अपर जनपद न्यायाधीश के साथ प्री-ट्रायल बैठक, विशेष लोक अदालत दिनांक 21.01.2023 को व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से की गयी।
उक्त बैठक में दिनांक 21/01/2023 को आयोजित आगामी विशेष लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया। श्री जितेन्द्र कुमार पाण्डेय माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि आगामी विशेष लोक अदालत दिनांकित 21.01.2022 को, अपने न्यायालय में लम्बित आर्बिट्रेशन संबंधित मामलों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण करें।
अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नरेन्द्र पाल राणा द्वारा जनसामान्य से यह आवाहन किया गया कि आर्बिट्रेशन से सम्बन्धित अपने मामलों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के तत्वाधान में दिनांक 21.01.2023 को आयोजित होने वाले विशेष लोक अदालत में लगवाकर सुलह-समझौता द्वारा निस्तारण करायें तथा इस सस्ते, सुलभ न्यायिक प्रक्रिया का लाभ उठायें व लाभान्वित होवें।
उक्त बैठक में श्री दिनेश कुमार मिश्रा अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0-01, श्री हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0-03 नोडल अधिकारी (लोक अदालत), श्री महेश चन्द्र वर्मा विशेष न्यायाधीश (ई0सी0 एक्ट), श्री गोविन्द मोहन अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0-8, श्री ओमकार शुक्ला विशेष न्यायाधीश (गैंगेस्टर एक्ट) कोर्ट सं0-5, श्री नितिन कुमार ठाकुर अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0-2, श्री अरूण कुमार-तृतीय अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0-4, श्री प्रशान्त बिलगैयॉं अपर जनपद न्यायाधीश/एफ.टी.सी. प्रथम, श्री विनोद कुमार अपर जनपद न्यायाधीश/एफ.टी.सी. द्वितीय एवं नरेन्द्र पाल राणा अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया, उपस्थित रहें।

प्रतिलिपि निम्न को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषितः-
1- प्रतिलिपि जिला सूचना अधिकारी, बलिया को इस आशय से प्रेषित कि इसका व्यापक प्रचार- प्रसार कराने हेतु समस्त दैनिक समाचार पत्रों व स्थानीय समाचार पत्रो में निःशुल्क प्रकाशन कराने का कष्ट करें।

(नरेन्द्र पाल राणा)
अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
दीवानी न्यायालय, बलिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!