मंगलवार दोपहर एक बजे के लगभग विश्रामपुर डाक बंगला परिसर में बाजार सुरक्षा समिति व्यवसाई संघ की एक बैठक आहूत की गई।जिसकी अध्यक्षता व्यवसाई संघ के अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार लाल व संचालन गांधी विचार मंच के संस्थापक रविंदर नाथ उपाध्याय ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से विश्रामपुर व्यवसाई वर्ग की सुरक्षा व आपसी सौहार्द पर बल दिया गया।पंकज कुमार लाल ने कहा कि विश्रामपुर के व्यवसाई वर्ग अपने आप को अब असुरक्षित व अकेला महसूस न करे।यह संगठन उनके लिए हर सुख दुख में साथ खड़ी है। वही रविन्द्र नाथ उपाध्याय ने कहा कि विश्रामपुर शहर में भय का माहौल बना हुआ है। आए दिन अपराधी बेखौफ होकर दिन दहाड़े लूट पाट कर रहे है।जिसके मद्दे नजर व्यापारी संघ का विस्तार अति आवश्यक हैं।मौके पर वरिष्ठ व्यवसाई रमेश चौबे,संजय प्रसाद शाह,शंभू गुप्ता,विकास पाल,अल्ताफ अंसारी,धर्मराज प्रसाद,संतोष गुप्ता,अमित कुमार,रघुनाथ प्रसाद सोनी, टुन्ना बक्सराय,सत्यनारायण सोनी,सुनील चंद्रवंशी,
राजेंद्र केशरी,बबलू डिश,फैजान,विजय पेंटर,आनद कुमार गुप्ता,शशि चंद्रवंशी,दीपक केशरी,आदित्य केशरी, विगन सोनी,अमितेश्वर दयाल,अनिल राम,मनीष गुप्ता सहित सभी मौजूद व्यापारी वर्ग ने एक सुर में संगठन विस्तार पर बल देते की बात कही।