गौ माताओं की रक्षा एवं सुरक्षा के लिए उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

REPORT BY – प्रमेन्द्र विधोलिया

गौ माताओं की रक्षा एवं सुरक्षा के लिए उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन। अंजनी पाराशर
बाड़ी:_शहर के बसेड़ी रोड पर स्थित जयपुर धौलपुर ट्रांसपोर्ट कंपनी के सामने रेलवे क्रॉसिंग पर बिजली विभाग के द्वारा रखी गई डीपी के खुले होने के कारण आज दिनांक 3 जनवरी 2023 मंगलवार को प्रातः 8:00 बजे तीन गौ माताओं की मृत्यु हो गई। जिसको लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा विश्व हिंदू परिषद के जिला मठ मंदिर प्रमुख अंजनी पाराशर को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही अंजनी पाराशर मौके पर पहुंची और देखा कि तीन गौ माताएं मृत अवस्था में लाइट के करंट लगने के कारण पाई गई। और स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पहले भी करंट लगने से एक बालक की मृत्यु एवं लगभग 20 गायों की मृत्यु हो चुकी है। इसको लेकर विहिप के जिला मठ मंदिर प्रमुख अंजनी पाराशर बिजली विभाग पहुंचे जहां पर ऑफिस के अंदर अधिशासी अधिकारी मौजूद नहीं थे और दूरभाष के माध्यम से अंजनी पाराशर ने अधिशासी अधिकारी को मृत गौ माताओं के बारे में अवगत कराया साथ ही बाड़ी उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा जी को मृत गौ माताओं के बारे में अवगत कराते हुए कहा के शीघ्र अति शीघ्र डीपी के चारों तरफ की चार दिवारी कराई जाए जिससे हमारे सनातन धर्म में सर्व प्रथम पूजी जाने वाली गौ माताओं की रक्षा हो सके साथ ही इस भीषण सर्दी के चलते पुराना थाना परिसर में अस्थाई गौशाला को चालू कराया जाए और बाड़ी शहर के अंदर विचरण कर रही गौ माताओं को अस्थाई गौशाला में एकत्रित कर अलाव व्यवस्था और उनके भोजन पानी की व्यवस्था कराई जाए जिससे हमारी गौ माता है सर्दी के मौसम में सुरक्षित रह सकें। इन सभी विषयों को संज्ञान में लेते हुए उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा जी ने तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करते हुए विद्युत विभाग को तुरंत आदेशित किया के डीपी के चारों तरफ शीघ्र अति शीघ्र चारदीवारी कराई जाए साथ ही नगर पालिका को आदेशित किया के पुराना थाना परिसर में आज ही अस्थाई गौशाला चालू कराई जाए और शहर के अंदर घूम रही गायों को अस्थाई गौशाला के अंदर प्रवेश कराया जाकर उनकी भोजन पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। विहिप के मठ मंदिर प्रमुख अंजनी पाराशर ने कहा कि सत्य सनातन धर्म में गौ माताओं की रक्षा करना, मठ मंदिरों की देखरेख एवं सुरक्षा करना, संतों का सम्मान करना, एवं समाज हित में निरंतर कार्य करना हमारा परम धर्म है और अपने धर्म के लिए हम सदैव राष्ट्र निर्माण में मानव उत्थान के लिए कार्य करते रहेंगे। इस दौरान विहिप के प्रखंड अध्यक्ष डा. जितेन्द्र शर्मा, श्री राम भक्त मानव उत्थान समिति के कर्मठ कार्यकर्ता अंकित राणा, चेतन गुलपरिया, मौजूद रहे ।
R9भारत रिपोर्टर
बाड़ी धौलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!