सुबह लगभग 5:00 बाजे ग्राम के पूरनलाल उम्र लगभग 48 साल…

report by – साहिल
MN- 8878420082

WhatsApp Audio 2023-01-04 at 10.15.33

बेटा गोविंद पाटिल जोकि उसके पिता को लात घुसा से जमीन पर गिरा कर मार रहा था
और मोहल्ले के लोगों को दारू पीकर दोनों बाप बेटा गाली गलौज कर कर रात में परेशान करता है
जिससे पूरा मोहल्ला परेशान होता है मोहल्ले वाले समझाने के लिए जाते हैं तो उनको हरिजन कल्याण धारा एससी एसटी की धमकी देता है,
गोविंद पाटील कहता है कि हमारा घर का मामला है कोई हमारे बीच में नहीं बोलेगा नहीं तो मैं लोगों को फंसा दूंगा

गोविंद पाटील से उसकी बीबी बच्चे भी परेशान है इस कारण वह अपनी पत्नी को छोड़कर ग्राम उमरिया में आकर रहने लगा

इस वजह से मोहल्ले के लोग पिता पूरनलाल पाटिल की मदद नहीं कर पाते

दारू का नशा उतरते ही दोनों बाप बेटा समझाने वाले लोगों को गाली गलौज करते भी देखा गया

मौके पर मीडिया ने उस व्यक्ति गोविंद को समझाया और डायल हंड्रेड उमरानाला को सूचित किया

और लड़ाई को शांत करवाया जिसमें मुख्य रूप से मीडिया कर्मी का इस लड़ाई को शांत करवाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा

ऐसे गोविंद पाटील जैसे लोगों पर शासन प्रशासन मामला की जांच करें और कड़ी सी कड़ी कार्रवाई करें जिससे पाटिल की पत्नी की भी मदद हो सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!