बलरामपुर ब्रेकिंग
गैंगगेस्टर ऐक्ट के तहत पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी की पचास लाख की संपत्ति कुर्क
जिले के सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी पुत्र स्व 0 गफ्फार हाशमी निवासी ग्राम अहिरौली बुजुर्ग थाना सद्दुल्लाह नगर जिला बलरामपुर व उनके परिवार के सदस्यों द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्ति स्थित ग्राम सादुल्लाह नगर गाटा संख्या 1462/0*069 व 1463/0*308 हे0 को उ0प्र0 गिरोह बन्द एवम समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986(14~1) के तहत कुर्क करने की कारवाही जिला मजिस्ट्रेट द्वारा की गई। विदित हो की इस संबंध में न्यालालय जिला मजिस्ट्रेट में बाद संख्या 385/022 में प्रचलित रहा।
R 9 भारत बलरामपुर से सुशील श्रीवास्तव की रिपोर्ट।