शेख मोईनुद्दीन
मुल्ताई से आम आदमी पार्टी की महीला जिला अध्यक्ष रूपाली खाड़े जी द्वारा आटा चक्की संचालक रमेश गुल्हाने के इस अभद्र कर्म की निंदा करते हुए रूपाली खाड़े जी और समस्त आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा तहसील कार्यालय पुहच कर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जी ने नाम मुल्ताई तहसीलदार सुधीर जी को ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन में आम आदमी पार्टी की महीला जिला अध्यक्ष रूपाली खाड़े जी ने शिवराजसिंह चौहान जी से आरोप रमेश गुल्हाने के घर बुलडोजर चलाने और आरोपी को फासी देने की मांग की ।।