श्री सम्मेदशिखर महातीर्थ को सरकार द्वारा पर्यटन स्थल की सूची में सलग्न करने से समस्त जैन समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है जिसके कारण प्रस्ताव को कड़ी निन्दा के साथ खारिज करने और तीर्थ को तीर्थ बने रखने हेतु सम्मेदशिखरजी बचाओ आंदोलन की मुहिम के तहत उसे और प्रभावशाली करने हेतु एक नई मुहिम जैन समाज मंदसौर द्वारा शुरू की गई जिसमे समाज- जन द्वारा समस्त जैन संस्थानों और घरों पर विरोध दर्शाने हेतु बैनर लगाए गए जिसमें ” जैन समाज की एक ही मांग, शिखर जी को रहने दो तीर्थ स्थान ” के संदेश के साथ सभी जैन समाज की संस्थानों पर बैनर लगाए गए और अपना विरोध प्रदर्शित किया। बैनर के माध्यम से विरोध प्रदर्शन आंदोलन में सकल जैन समाज अध्यक्ष राजमल गर्ग के नेतृत्व में समाज के कमल कोठरी,कपिल भंडारी,प्रतीक चंडालिया,जयेश डांगी,अर्पित मुरडिया,यश बाफना,मितेश अग्रवाल,हर्ष मेहता,हार्दिक हड़पावत आदि समाजजन प्रदर्शन में शामिल थे।
R9 भारत के लिए ब्यूरो चीफ हार्दिक हड़पावत की रिपोर्ट मंदसौर