“””””””””””””””””””””””””
रीपोर्ट by -मुखतार अंसारी बांका
गौरतलब है कि इन दिनों पछुआ हवा चलने के कारण ठंडक ने हाड़ कंपाने वाली ठंड चल रही है। गरीबों के रेखा से गुजर बसर करने वाले व्यक्ति इस ठंडी मौसम में काफी अस्त-व्यस्त है। मौसम में इतना बदलाव हुआ है कि सुबह से शाम तक पछुआ हवा के साथ साथ काफी ठंड बढ़ रही है इस मौसम में बच्चे बुजुर्गों साथ ही साथ सड़क पर चलने वाले राहगीरों को ठंड से काफी दिक्कत हो रही है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अंचल कार्यालय के माध्यम से हल्की-फुल्की व्यवस्था पर भी कमी महसूस हो रही है। इस समय लगातार गांधी चौक ,चांदन बाजार, बस स्टैंड, हाईस्कूल मैदान के बगल में एवं अन्य चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था लगातार होना काफी अनिवार्य है। विभागीय उदासीनता के कारण लोगों ने खुद अपनी ओर से जुगाड़ कर सड़क किनारे राहगीरों को अलाव की व्यवस्था कर मदद करने की काम कर रहा है। सर्दी इतनी जोरों पर है कि लोगों को घर से निकालना आवश्यक काम के लिए भी काफी कठिनाइयां हो रही है।