रिपोर्टर by – पंकज सिंह
कल दिनांक 4 जनवरी दिन बुधवार
न्यू लोक कल्याण समिति एवं संत पथिक सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में जरूरतमंद लोगों को भीषण शीतलहर से बचाव हेतु ..
,
मौके पर न्यू लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद्र वर्मा जी,, वरिष्ठ समाजसेवी कालपी अमर सिंह चंदेल जी,, वरिष्ठ समाजसेवी भाजपा नेता अतुल गुप्ता उर्फ सिंटू गुप्ता जी,, प्रमिला गुप्ता जी,, वरिष्ठ चिकित्सक कालपी डॉ नरेश मैहर,, कालपी सामुदायिक केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर शेख शहरयार,, पूर्व प्रधानाचार्य ठक्कर बाबा इंटर कॉलेज आशुतोष मिश्रा जी,, आसिफ कुरेशी आदि उपस्थित रहे,, लगभग 72 कंबल वितरित किए गए,, लाभार्थियों के चेहरे खिले,,
तहसील रिपोर्टर पंकज सिंह R 9 भारत TV कालपी जालौन