REPORT BY – रुस्तम अली
देवरिया जिले के थाना खामपार क्षेत्र के बांग्ला बाजार में 4 जनवरी 2023 के दिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भागवत शरण उर्फ खजरी वाले बाबा के जन्मदिन के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी विशाल किसान मेले का आयोजन हुआ जिसमे 50 शैया एकीकृत आयुष्य चिकित्शालय खामपर जिस कैंप में दवा का निशुल्क। वितरण किया गया इस कैंप में आयुर्वेद व होम्योपैथ औषधि से सब मरीजों को मुफ्त में दवा बितरण किया गया। विशेष चिकित्सा कोविड के बचाव हेतु निशुल्क कोविड किट तथा सभी प्रकार के रोगो हेतु दिशा निर्देश व दवा। वितरण किया गया चिकित्सालय से कैंप संचालन हेतु चिकित्सालय के आयुर्वेद विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक एवं नोडल अधिकारी डॉ मनीष चंद्र मलिक को भेजा गया उनके साथ चिकित्सालय के अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहे जो कैंप में अपना सहयोग दे रहे थे इसमें कुछ लोगों के नाम इस प्रकार हैं डॉ मनीष चंद्र मलिक आयुर्वेद विभाग वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर सत्येंद्र होम्योपैथ विभाग चिकित्सा अधिकारी, डॉ आनंद चौहान आयुर्वेद विभाग चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर इमरान आयुर्वेद विभाग रेजीडेंट चिकित्सा अधिकारी, अंजलि स्टाफ नर्स, सीमा यादव स्टाफ नर्स, पंकज पटेल् फार्मासिस्ट आयुर्वेद, महेंद्र पाल फार्मासिस्ट होम्योपैथ, संदीप गौड़ लैब टेक्नीशियन, आनंदपाल स्टोर कीपर, विजय गौड़ वार्ड बॉय, पिंटू वार्ड बॉय, आदि मौजूद रहे /