REPORT BY- अमित पाण्डेय
शासन चौकी पुलिस ने दो शातिर चोर को किया गिरफ्तार स्कूलों की ताला तोड़कर करते थे चोरी।
मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता राम भजन चौबे पिता राम विशाल चौबे प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम तियरा द्वारा लिखित आवेदन पत्र दिनांक 02/01/2023 को दिया गया कि उनके विद्यालय से लगभग 01 लाख 75 हजार की चोरी हुई है।
जिस पर शासन चौकी प्रभारी संदीप नामदेव द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए तथा कोतवाली प्रभारी अरुण पांडे के नेतृत्व में छानबीन शुरू कर दी। जिस पर दो आरोपी अर्जुन कुमार शर्मा पिता मुरारी लाल शर्मा उम्र 19 वर्ष ग्राम गनियारी थाना बैढ़न जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश व सुनील कुमार शाह पिता राम जनम शाह उम्र 22 वर्ष निवासी गनियारी थाना बैढ़न सिंगरौली मध्य प्रदेश को हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू की जिस पर आरोपियों द्वारा स्वीकार करते हुए बताया कि एलईडी टीवी 52″, रिमोट 1 नग, कम्प्यूटर CPU, डेस्क टॉप, बैट्री इनवर्टर, LG कम्पनी का म्यूजिक सिस्टम, साउंड बॉक्स, माईक (वायर लेस), माउस की बोर्ड, जूता, ट्रैक सूट, पानी बाटल एवं अन्य सामान बरामद किया गया।
जिस पर शासन चौकी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 12/2023 धारा 457, 380, IPC का पंजीबद्ध किया गया।
भूमिका रही:- उनि.संदीप नामदेव, सउनि.विजय अग्निहोत्री, प्रधान आर. फूल सिंह, अरविंद सिंह, श्याम सुंदर बैंस, राम मूर्ति मीना, आर. हेमराज पटेल, राजकुमार शाक्य, मनोज गौतम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।