R9.भारत टी.वी.चैनल
ब्यूरो चीफ सिंगरौली
अमित कुमार पाण्डेय
अवैध शराब कारोबारियों पर लंघाडोल पुलिस का छापा
2 शराब तस्करों से भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त, मामला दर्ज
लंघाडोल पुलिस ने एक बार फिर अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसते हुए 2 लोगों को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ पकड़ा है। पुलिस के अनुसार दोनों अवैध शराब बेचा करते हैं। उनके पास से पुलिस ने करीब 50 लीटर अवैध हथभट्टी महुआ शराब जिसकी कीमत करीब 9 हज़ार बताई जा रही है उसे जप्त कर अप.क्र. 04, 05/2023 धारा 34 (1) आब.एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के निर्देशन एंव अनुविभागिय अधिकारी वीरेन्द्र धर्वे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लंघाडोल उपनिरी. सुरेन्द्र यादव को उक्त बड़ी सफलता हाथ लगी है।
जानकारी अनुसार पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना हाथ लगी थी कि कुछ लोग अपने घर में अवैध शराब बिक्री हेतु रखें है। जिसपर अवैध शराब तस्कर में लिप्त रामप्रसाद बियार पिता जमना प्रसाद बियार उम्र 42 वर्ष एवं संजय बियार पिता कैलाश बियार उम्र 25 वर्ष दोनो निवासी ग्राम रौहाल थाना लंघाडोल जिला सिगरौली के घर पर टीम गठित कर रेड कार्यवाही की गई। जहां उनके घर से 20 व 30 लीटर हाथ भट्टी की महुआ शराब जप्त किया गया है।
उल्लेखनीय भूमिका
थाना प्रभारी लंघाडोल उनि.सुरेन्द्र यादव, सउनि गुलाब प्रसाद प्र. आर. 52 संतकुमार प्रजापति प्र. आर. 394 पुष्पराज सिंह, आर 15 पुष्पराज सिंह, आर. 772 संतोष राठौर आर. 616 राहुल खजुरिया की सराहनी भूमिका रही।