report by – विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धनेड़ पटड़ी घाट की छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए किया जा रहा प्रशिक्षित
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धनेड़ पटड़ी घाट की छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षण शुरू किया गया l हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग के हेड कांस्टेबल श्री नरेश कुमार ने पाठशाला की छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षित करने के लिए इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के आज पहले दिन आत्मरक्षा के बारे में बताया और इसके लिए जरूरी मुख्य बातों पर प्रकाश डाला तथा मुसीबत व खतरे की स्थिति में निडरता पूर्वक सामना करने आत्मरक्षा के लिए ट्रेनिंग देने का कार्य शुरू किया l इस उपलक्ष्य पर पाठशाला के प्रधानाचार्य श्री संजीव ठाकुर ने छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षित करना वर्तमान समय की जरूरत बताया और पाठशाला की छात्राओं को आत्मरक्षा के इस प्रशिक्षण मैं सक्रिय रूप से सीखने के लिए प्रेरित किया और शुभकामनाएं दी l इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी चमन लाल पाठशाला के शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे l