रात्रि में लगभग 01:00 बजे मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर श्री रजनीश सिंह उपसंचालक पेंच टाईगर रिजर्व, सिवनी एवं श्री बी०पी० तिवारी. सहायक वन संरक्षक (छिंदवाड़ा क्षेत्र) के निर्देशन..

रात्रि में लगभग 01:00 बजे मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर श्री रजनीश सिंह उपसंचालक पेंच टाईगर रिजर्व, सिवनी एवं श्री बी०पी० तिवारी. सहायक वन संरक्षक (छिंदवाड़ा क्षेत्र) के निर्देशन में श्री मार्तण्ड सिंह मरावी वनक्षेत्रपाल परिक्षेत्र अधिकारी कुंभपानी, श्री सपन ताम्रकार वनक्षेत्रपाल प.अ. खमारपानी के द्वारा कुंमपानी एवं खमारपानी बफर के कर्मचारियों के साथ में टीम गठित कर वन परिक्षेत्र कुंभपानी बफर की चारगांव बीट अंतर्गत बोरडी से चारगांव मार्ग पर गश्ती के दौरान घेराबंदी कर 01 नग चार चका वाहन अशोक लीलैण्ड क्रमांक MP-28-G4189 एवं 01 नग मोटर सायकल हीरो स्पेलेण्डर प्लस वाहन क्रमांक MP-28-ND 1863 को अवैध सागौन लकड़ी परिवहन करते हुये पकड़ा गया, मौके पर वाहन चालक को पकड़कर पूछताछ की गई पूछताछ में उसने अपना नाम आनंद पिता देवीलाल साहू उम्र 24 वर्ष साकिन मोया, थाना + तहसील बिछुआ, जिला छिंदवाड़ा का होना बताया, अन्य 03 व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गये, मौके पर चार चका वाहन से 13 नग सागौन लट्ठा, 1.452 घमी एवं 03 नग हाथ आरा जप्त किये गये। पकड़े गये के आरोपी के विरूद्ध पी.ओ. आर क्रमांक 46076/07 दिनांक 05.01.2023 से प्रकरण पंजीबद्ध किया गया फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। उक्त कार्यवाही में श्री बखतलाल वर्मा वनपाल प.स. थोटा, श्री एन. पी. भलावी प.स. डोंगरगांव. श्री रंजीत सिंह रघुवंशी, श्री प्रशांत घोरमारे व.र. श्री संजय नामदेव व.र. श्री मनोज धुर्वे वर श्री कन्हैयालाल धुर्वे वर सुरक्षा श्रमिक राकेश धुर्वे, राकेश इनवाती, यशोद भलावी, जयपाल कुमरे, संदीप बनवारी, सरवन सरयाम, प्रीतम गाडरे, का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!