दुराचार के मामले में महिला कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन जिला बैतूल…

REPORT BY –  शेख मोईनुद्दीन

दुराचार के मामले में महिला कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन जिला बैतूल

बैतूल – पांच दिन पहले कोतवाली थाना क्षेत्र में नाबालिक बालिका से दुराचार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है , इस मामले को लेकर आज महिला कांग्रेस ने प्रदर्शन करते हुए आरोपी को फांसी की सजा सुनाए जाने की मांग की है । महिला कांग्रेस के प्रदर्शन में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष निता डिसूजा , मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल सहित स्थानीय महिला नेत्री और कांग्रेस नेता शामिल हुए । गंज के श्रीराधाकृष्ण धर्म शाला में एक सभा का आयोजन हुआ । सभा को कांग्रेस की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष निता डिसूजा , मध्यप्रदेश कांग्रेस महिला अध्यक्ष विभा पटेल , विधायक निलय डागा ने संबोधित किया । इसके उपरांत धर्मशाला से एक रैली निकाली गई रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी । इस दौरान प्रदेश में कानून व्यवस्था के लचर होने पर जमकर नारेबाजी भी की गई । वहीं महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा गर्माया रहा ।

बेटियां नहीं है सुरक्षित

महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष निता डिसूजा ने कहा की मध्यप्रदेश में महिलाएं और बेटियां सुरक्षित नहीं है । प्रदेश के साथ-साथ बैतूल की बेटियां भी डरी हुई हैं । एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने आप को बेटियों का मामा बताते हैं तो वहीं दूसरी ओर बेटियां सुरक्षित नहीं है । यह उनके ऊपर एक धब्बा है । मध्यप्रदेश सरकार को बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए तत्काल सख्त से सख्त कदम उठाना चाहिए ताकी कोई और वयक्ती ऐसी दरिंदगी करने की कोशिश ना कर सके ।

बेटियों की इज्जत करें भाजपाई

निता डिसूजा ने कहा की रेप के मामले में कई भाजपा नेताओं पर भी आरोप लगे हैं । भाजपा के बड़े नेताओं को अपने नेताओं को समझाना चाहिए की बेटियों और महिलाओं की इज्जत करें । उन्होंने यह भी कहा की देश के प्रधानमंत्री को भाजपा नेताओं को महिलाओं की इज्जत करना सिखाना चाहिए । उन्होंने कहा की बलात्कारी कानून से डरते नहीं है । इसलिए रेप की घटनाएं बढ़ रही हैं । बैतूल की घटना में आरोपी को फांसी की सजा मिलना चाहिए वहीं जिस बेटी के साथ यह कृत्य किया गया है उसे पूरी सुरक्षा मिलना चाहिए ।

पीड़िता और पीड़ित परिवार की सुरक्षा

राष्ट्रीय अध्यक्ष निता डिसूजा ने कहा की वे पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करेंगी और प्रशासन से मांग करेंगी की पीड़ित बच्ची और उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए । इस बच्ची की पढ़ाई से लेकर परवरिश तक पूरा ध्यान दिया जाए जिससे आगे उसका जीवन बेहतर हो सके । उन्होंने सरकार और प्रशासन पर पक्षपात का आरोप भी लगाया है । उन्होंने कहा की प्रदेश के दूसरे मामलों में जब सरकार बुलडोजर चलाती हैं तो इस मामले में आरोपी का घर अभी तक क्यों नहीं गिराया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!