report by – बृजमोहन सूर्यवंशी
राजगढ़ जिले की विधानसभा ब्यावरा मैं
कांग्रेस पार्टी के 138वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ज़िला कांग्रेस समाज कल्याण प्रकोष्ठ की ओर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में नेत्र शिविर का आयोजन किया जाना हे एवं कांग्रेस समाज कल्याण प्रकोष्ठ की ज़िला कार्यकारिणी की घोषणा की गई है , इन सभी बिंदुओ को केंद्रित करते हुए प्रेस वार्ता का आयोजन रखा गया हे प्रेस वार्ता को सम्बोधित लोकप्रिय विधायक रामचंदर जी दाँगी एवं ब्लाक अध्यक्ष ब्यावरा महेंद्र यादव शहर कांग्रेस अध्यक्ष कपिल शिवहरे न पा नेता प्रतिपक्ष ज्ञानु विजय एन एस यू आइ ज़िलाध्यक्ष राहुल दाँगी युवा कांग्रेस अध्यक्ष विष्णु खटाना शामिल रहे
प्रेस वार्ता का स्थान :- ब्यावरा बस स्टेण्ड के सामने मूंद्राजी की बिल्डिंग मे अर्पित शर्मा का