श्याम भक्तो ने घर घर जाकर दिया निमंत्रण कीर्तन का
कानड। श्याम परिवार कानड ने शनिवार को दुकानों व घर घर जाकर बाबा श्याम का होने जा रहा भव्य कीर्तन में आने का आमंत्रण दिया। श्याम परिवार का यह आयोजन कान ड नगर में भव्य होने जा रहा है जिसके लिए वाहन द्वारा भी विगत दिनों से प्रचार प्रसार किया जा रहा है शनिवार को कीर्तन का आमंत्रण देते वक्त भी बड़ी संख्या में श्याम भक्तो एक साथ बाबा के कीर्तन का न्योता देते दिखे। सभी में बाबा के कीर्तन को लेकर खासा उत्साह दिखा। वहीं बाबा के निशान को लेकर भी भक्तो में उत्साह दिखा। कीर्तन 10 जनवरी साय 7 बजे से प्रभु इच्छा तक होगा वहीं 10 तारीख सुबह बाबा की निशान यात्रा माताजी मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के सभी प्रमुख मार्गो से होकर माताजी मंदिर आयेंगी। जिसको लेकर जोर शोर से तेयारिया हो रही है।