रिपोर्र by – महेंद्र अग्रवाल R9 भारत
प्रशासन की ओर से आये तहसीलदार ने लिखित मे दिया आसवसन
रायगढ़! रायगढ़ के पूर्वांचल क्षेत्र मे सरकारी शराब दूकान को हटाए जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठी सैकड़ों किसंख्या मे महिला समूह आज सुबह से प्रशासन को गहरी नीद से जगाने मे सफलता हासिल कर ली है उनकी इस मांग को भूतपूर्व सैनिक रवि गुप्ता ने जायज मांग बताते हुवे शासन से जनहित मे इस को पूरी करने का आग्रह किया!महिलाओं मे से एक बुजुर्ग महिला लक्ष्मी पांडे ने अपने अनोखे अंदाज मे गाना गाते हुवे विरोध प्रदसान किया जहाँ रायगढ़ नायब तासीलदारप्रकाश पटेल प्रदर्सन स्थल पर पहुंच कर महिलाओं को लिखित आसवसन मे बताया है की 8दिवस के अंदर टीम बनाकर शराब दुकान किसी अन्य स्थान पर स्थापित करने की बात कही है इसी के साथ महिलाये इस आसवसन के अनुसार आगे की कार्यवाही का इन्तजार करेंगी