समरसता के भाव को लेकर निकली कैला माता की कलश यात्रा।

REPOTER BY  – प्रमेन्द्र विधोलिया

समरसता के भाव को लेकर निकली कैला माता की कलश यात्रा।

अंजनी पाराशर
बाड़ी:_ शहर के मध्य महाराज बाग चौराहे पर पुलिस चौकी के सामने स्थित मां राजराजेश्वरी कैला माता मंदिर पर श्री जगदंबा मंडल ट्रस्ट के द्वारा सात दिवसीय कार्यक्रम कल दिनांक 07 जनवरी 23 शनिवार साम 05:30 बजे से आरम्भ हो चुके हैं। जिसमें कल दिनांक 07जनवरी23 शनिवार को साम 05:30 बजे से संगम क्लब के द्वारा 5100 दीप प्रज्वलित किए गए। नजारा देखने योग्य रहा बहुत अच्छी संख्या में दर्शनार्थियों, माताओं बहनों ने भाग लिया और कार्यक्रम को दिव्यता भव्यता का रूप दिया। इसी क्रम में आज मातारानी का दूसरा दिन जिसमें प्रातः 09:00 बजे संपूर्ण बाड़ी शहर में मां राजराजेश्वरी कैला माता की कलश यात्रा निकली जिसमें शहर का सर्व समाज, समस्त सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी गण, माताओं बहनों,प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस प्रशासन, पत्रकार बंधुओं ने मिलकर, अपनी अपनी जिम्मेदारी यों के साथ, भाग लिया। और कलश यात्रा को दिव्य भव्य बनाया। बाड़ी शहर का नजारा देखने योग्य रहा संपूर्ण शहर में मातारानी के जयकारों से गुंजायमान हुआ बाड़ी का शहर। और युवाओं के द्वारा प्रभु श्री राम के जयकारे लगाए गए। उनसे गुंजायमान हुआ बाड़ी शहर। यात्रा में सर्व समाज में आपसी प्रेम सदभाव का नजारा बहुत ही सुन्दर लगा। आज का दिन हम सभी सत्य सनातन धर्म प्रेमियों के लिए सौभाग्य का दिन रहा जिसमें मां राजराजेश्वरी कैला माता के इस पुनीत कार्य में हम सभी को कुछ न कुछ जिम्मेदारी मिली और इस पुनीत कार्य में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ। हमारे बाड़ी शहर में मां राजराजेश्वरी कैला माता की कृपा सदैव इसी प्रकार बरसती रहे और मां जगदम्बा मण्डल ट्रस्ट के द्वारा निरन्तर चल रहे सात दिवसीय कार्यक्रम में सहयोग करें। यह कार्य मातारानी का कार्य है और हम सभी सनातन धर्म प्रेमियों का कार्य है मिलकर करेगें तो अवश्य दिव्य भव्य होंगे।
श्री जगदंबा मंडल ट्रस्ट आपका हार्दिक आभार प्रकट करता है। अभिनंदन करता है।।

बाड़ी धौलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!