REPOTER BY – शेख मोईनुद्दीन
निशुल्क स्वास्थ शिविर आयोजन अमला
आज निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन सिग्निका हेल्थ क्लीनिक एवं मेडिकल स्टोर में किया गया , जिसमें बीपी , शुगर की जांच एवं इंजेक्शन निशुल्क लगाए गए इसमें नगर पालिका पूर्व उपाध्यक्ष सुभाष देशमुख , समाजसेवी मनोज वाधवा , महावीर गौशाला के अध्यक्ष पप्पू राजपूत , कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष छन्नू बेले , राजेश् सुरे , वीरेंद्र बरतें , धनंजय ठाकुर द्वारा रिबन काटकर निशुल्क स्वास्थ शिविर का शुभारंभ किया गया । समाजसेवी मनोज वाधवा ने बताया की श्रीनिका हेल्थ क्लिनिक एवं मेडिकल स्टोर द्वारा तीसरी बार निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया है , हर 3 महीने में श्रीनिका हेल्थ क्लीनिक में निशुल्क शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें सभी प्रकारों को रोगों का इलाज किया जाता है शुगर बीपी की जांच इंजेक्शन दवाइयों पर 10 परसेंट की छूट एवं डॉक्टर परामर्श निशुल्क किया जाता है ।
आज आज भी अत्यधिक तादाद में रोगी रोग के निदान के लिए श्रीनिका मेडिकल स्टोर पहुंचे और इलाज करवाया श्रीनिका के संचालक संदीप सिसोदिया द्वारा 11 सो रुपए उनके ससुर स्वर्गीय अशोक वंश पाल की पुण्यतिथि पर महावीर गौशाला को सहायता रुपी दी गई , मनोज वाधवा समाजसेवी द्वारा बताया गया की महावीर गौशाला का बनकर पूरी तरह से तैयार हो गई है आमला के हर एक व्यक्ति के प्रयास से सफल हो पाया है आमला के हर व्यक्ति ने तन मन और धन से सहयोग किया , वही नगर पालिका बोर्ड उपाध्यक्ष सुभाष देशमुख द्वारा अवगत कराया गया की बहुत से ऐसे कार्य है जो सभी मिलकर आमला के विकास के लिए करेंगे जिसमें किसी प्रकार की कोई राजनीति नहीं सभी साथ रहकर सिर्फ विकास के लिए कार्य करेंगे उसके पश्चात जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बेले द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया और बहुत-बहुत धन्यवाद इस कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए ।