नव वर्ष मिलन समारोह के अवसर पर कवि सम्मेलन व मुशायरे और सम्मान समारोह का किया आयोजन :-

सर्व समाज ने नव वर्ष मिलन समारोह के अवसर पर कवि सम्मेलन व मुशायरे और सम्मान समारोह का किया आयोजन :-

सर्व समाज के युवाओं द्वारा नव वर्ष मिलन समारोह के अवसर पर हिन्दू-मुस्लिम एकता व आपसी भाईचारे को मज़बूत बनाने के लिए धौलपुर के समाज सेवियों के सम्मान हेतु कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन फारूकी अकैडमी में किया गया!
कवियित्री हिमानी उपाध्याय ने मां सरस्वती वन्दना कर कार्यक्रम की शुरुआत की!
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में एडवोकेट प्रशांत हुण्डावाल (प्रिन्स),अल्पसंख्यक विकास समिति के अध्यक्ष शहजाद खांन जलमानी, शिक्षाविद मुवीन अहमद फारूकी,शिक्षाविद आविद वेग मिर्जा,गौरव गर्ग,अनवार अहमद,हाजी अजमेरी उस्मानी,डा. मनीष दीक्षित,आजाद अब्बासी रहे!

कार्यक्रम में आमंत्रित शायर नूर धौलपुरी, कवि किशोर कुमार,कवि गिर्राज शर्मा, कवियित्री हयात मिर्जा,कवि आनंद पाराशर, कवियित्री हिमानी उपाध्याय, कवि हरेन्द्र शर्मा, कवियित्री दया सेन, कवि दीपक दिव्यांशु आदि आमंत्रित कविगण एवं शायरगण के रूप में उपस्थित रहे
टीम सर्वसमाज के द्वारा अतिथियों व कवियों व शायरों का माला व स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया!
इस दौरान कवियों एवं शायरों ने अपनी-अपनी कविताओं और शायरी से श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी व श्रोताओं का दिल जीत लिया!
नूर सहाब के कलाम “इस तरह जिदंगी का हौसला बनाएंगे,तिनका-तिनका जोड़ के घोसला बनाएंगे.. के साथ सभी शेरों पर खूब दाद पाई!संचालक डा. किशोर कुमार की पंक्तियों” छोटी-छोटी बातों पर मन का भारी क्या करना,जो सर की दस्तर छीन ले,उसकी मनसबदारी क्या करना” को मंच और श्रोताओं ने खूब सराहा!
हिमानी उपाध्याय और हयात मिर्जा ने बेटीयों पर शानदार कविताएं पढ़ी!कवि गिर्राज ने पिता पर मार्मिक कविता पढ़ी!कवि दीपक दिव्यांशु ने भारत के गौरव की कविता पढ़ कर सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया!कवि हरेन्द्र शर्मा व कवियित्री दया सेन ने श्रृंगार युक्त कविताओं पर भरपूर दाद पाई
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकारों,स्वाभिमान सेवा ट्रस्ट,अल्पसंख्यक विकास समिति,भारत तिब्बत सहयोग मंच,संत निरंकारी मिशन,मां रहना वाली समिति,राष्ट्रीय अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग,निफा संगठन,कंचन कल्याण संस्था आदि संगठनों तथा 101 समाजसेवियों का प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मौजूद एडवोकेट प्रशांत हुण्डावाल (प्रिन्स) ने नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि हम समाज के बुध्दिजीवियों का दायित्व बनता है कि समाज में जो सौहार्द कायम है उसे अक्षुण्ण रखा जाए,हम सभी को एक साथ एकजुट होकर रहने की आवश्यकता है इस दौरान अतिथि प्रशांत हुंडावाल ने सर्व समाज संगठन की प्रशंशा करते हुए कहा कि यह सर्व समाज संगठन द्वारा लगातर समाज के हर तबके के लिए हर समय उपलब्ध व मदद करने के लिए प्रयासरत रहता है तथा वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर के समाजसेवी संगठनों को सम्मान आदि कार्य आयोजित सर्व समाज संगठन के द्वारा कराए जाते हैं
इस दौरान वहां मौजूद सभी अतिथियों ने देश भर में एकता,अखण्डता आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की साथ-साथ बताया कि भारत विविधता में एकता का संदेश देने वाला दुनिया का एकमात्र देश है!यही विविधता में एकता ही इस देश की खुबसूरती हैं और इसको बरकरार रखना रखनी है!
कार्यक्रम का संचालन डा. किशोर कुमार ने किया!इस दौरान
नफीस खान अब्बास,अमजत अली,जावेद अब्बास,योगेश पंडित,अनीस खांन,रामेंद्र सिंह जाट,मोंटी यादव,आकाश राना,ईशाक अब्बासी,सुनील मंसुरी,गोपेश शर्मा,सौरभ उपाध्याय,राजकुमार कुशवाहा,आशिष भदौरिया,संजय बघेल,अजीत सिंह राजपूत,अभिषेक दुबे,धीरज त्यागी,शारिक खितौलिया,शिभम,शुभांक शर्मा,शिवा शर्मा,अंकित बघेल,प्रशांत बघेल,फैज फारूकी,जीशान कुरैशी,प्रवीण सिंह बघेल,फैसल फारूकी,अनिल पहाड़िया,लियाकत अब्बासी,दिलशाद अब्बासी,हफीज अब्बासी,राजा माहौर,अविनाश यादव,रोहित मिश्रा,बबिता शर्मा,दीपक शर्मा,फुरकान अहमद,नावैल फारूकी,रिजवान मिर्जा,साजिद अहमद,मौलाना शकील अहमद आदि सर्व समाज के लोग मौजूद थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!